रामनगर स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र उद्घाटित
वाराणसी। रामनगर स्थित इफको के प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का सोमवार को उद्घाटन अवसर पर विशाल किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के एक हजार से ज्यादा किसानों के साथ सुबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिए।

रामनगर स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र उद्घाटित
प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के खुल जाने से किसानों को बहुत ही उचित दर पर समस्त कृषि आदान एक ही छत के नीचे मिल सकेगा-कृषि मंत्री
किसानों को हर सप्ताह समसामयिक बिंदुओं पर या सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा-सूर्य प्रताप शाही
वाराणसी। रामनगर स्थित इफको के प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का सोमवार को उद्घाटन अवसर पर विशाल किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के एक हजार से ज्यादा किसानों के साथ सुबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिए।
कार्यक्रम पूरे देश में 600 केंद्रों पर आयोजित किया गया। जिसमें रामनगर सहित 10 चयनित केंद्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीधे किसानों से बात की गई। देश भर के सभी प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का नरेंद्र मोदी द्वारा आज उद्घाटन के साथ-साथ देश के एक करोड़ किसानों को संबोधित किया गया। आज ही वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना का भी शुभारंभ किया गया। रामनगर स्थित इफको के इस केंद्र का उद्देश्य है किसानों को एक छत के नीचे समस्त प्रकार के कृषि आदान, खाद, बीज व दवा इत्यादि के साथ-साथ अनेक प्रकार के किसी यंत्रों का भी आवश्यकता को पूरा किया जा सके
। इसके साथ साथ कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी मिट्टी पानी एवं बीज को जांच करने जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे एटीएम जैसी सुविधाएं किसानों को बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो सके। इस इफको के केंद्र का मुख्य उद्देश्य है। रामनगर की केंद्र से वाराणसी के साथ-साथ जनपद मिर्जापुर चंदौली के किसानों को ही खाद की समस्या से छुटकारा मिल जाने की पूरी पूरी संभावना है,
यह बात इफको के स्टेट मार्केटिंग मैनेजर अभिमन्यु राय जी ने अपने वार्ता में कही। इफको के प्रबंधक डॉ आर के नायक ने किसानों को पौधों की आवश्यकता का आधा भाग दानेदार योग्य की जगह पर नए-नए यूरिया का प्रयोग करने की सलाह दी जिससे कि पर्यावरण मैं यूरिया से होने वाले प्रदूषण से बचा जा सके। साथ ही किसानों खेती की लागत में कमी किया जा सके
और उत्पादन को बढ़ाया जा सके। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि विज्ञान कितना आगे चला गया है कि आज 50 किलो बोरी यूरिया की जगह पर एक 500ml की नैनो यूरिया उतना ही फायदा देने में क्षमता रखती है।
इस नैनो यूरिया का किसी तरीके से कोई पर्यावरण या स्वास्थ्य नुकसान नहीं होता है। उन्होंने इफको द्वारा आविष्कार किए गए इस नैनो यूरिया को देश के लिए एक दूरगामी कदम के रूप में माना। आज ही प्रधानमंत्री ने वन नेशन वन फटलाइजर योजना का भी उद्घाटन किया। जिसमें किसानों को भारत यूरिया या भारत डीएपी के नाम से खाद मिलती रहेगी।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इफको के इस केंद्र द्वारा किसानों को मिलने वाले लाभों के बारे में बताया की किसान इसको खुल जाने से बहुत ही उचित दर पर समस्त कृषि आदान एक ही छत के नीचे ले सकेंगे। इसी केंद्र के नीचे ही किसानों को हर सप्ताह समसामयिक बिंदुओं पर या सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम में इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मंडल डॉ आशुतोष मिश्रा, अपर आयुक्त सहकारिता देवमणि मिश्रा, पीसीएफ़ के अध्यक्ष बाल्मीकि त्रिपाठी, विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि सहित जनपद के सहकारिता हुआ कृषि के सभी अधिकारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






